आपने हमने कई बार कई लोगों से insurance के बारे में सुना होगा अक्सर लोग बातें करते हैं आज भी हमें कोई doubt नहीं है no doubt लोग आज भी बातें करते हैं कहीं ना कहीं बोलते दिखते हैं कि मकान ले लो, सोना ले लो,

flat या तो flat ले लो, plot ले लो invest के purpose से कुछ ना कुछ कर लो but इनमें से सबसे एक common word है जो काफी ज्यादा बोला जाता है कि भाई लाइफ में कुछ करो ना करो पर insurance जरूर करो ये insurance क्या है? इसके बारे में थोड़ा सा हम जानेंगे नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है
नोनाज एक्टिविटी चैनल पर आपको मेरे article पसंद आया तो प्लीज शेयर, सब्सक्राइब, लाइक जरूर करें आज हम जानते हैं insurance का क्या मतलब होता है? लाइफ में हमारे insurance करना क्यों ज़रूरी है? सबसे पहले हम जानते हैं कि type of insurance क्या है? हमारा बीमा कितने प्रकार का होता है? हमारे जो insurance है वो होता है
what is insurance |insurance kiya hota hai |term insurance type in hindi |insurance ke fayde
life insurance जीवन बीमा, होम insurance घर का बीमा, medical and health insurance स्वास्थ्य बीमा, personal accident insurance, दुर्घटना बीमा, व्हीकल insurance, वाहन बीमा crop and farmer insurance travel insurance policy भविष्य में संबंधित नुकसान की भरपाई का पूरा-पूरा कोशिश करते हैं।
insurance का क्या मतलब होता है?
actually जो insurance का मतलब होता है वह है जोखिम से सुरक्षा। अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी। insurance वास्तव में insurance कंपनी और insurance वाले person के बीच एक अनुबंध है।
इस contract के तहत बीमा कंपनी जो हमारा वाला person है उसको एक निश्चित धनराशि यानी की premium देती है और insurance उस कंपनी को policy के शर्त के हिसाब से किसी नुकसान की स्थिति में हर्जाना देती है|
सबसे पहले आता है हमारा जीवन बीमा यानी की life insurance life insurance का मतलब होता है|
लाइफ में हमारे insurance करना क्यों ज़रूरी है?
कि बीमा policy खरीदने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा मिलता है यानी कि जो उसका नॉमिनी होता है उसको उसका मुआवजा मिलता है अगर के मुखिया की असमय मृत्यु हो जाती है|
तो घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है परिवार में मुख्य व्यक्ति की पत्नी, बच्चे, माता-पिता जो भी हैं मतलब आर्थिक संघर्ष से उन्हें बचाने के लिए हमें जीवन बीमा policy जरूर लेनी चाहिए वित्तीय जो योजनाएं हैं उसमें भी सबसे पहले किसी व्यक्ति का life insurance, policy को खरीदने का सुझाव दिया जाता है|
फिर आता है हमारा home insurance आप अपने घर का बीमा किसी साधारण बीमा कंपनी से कराते हैं तो इसमें आपके घर की सुरक्षा होती है बीमा policy खरीदने के बाद अगर आपके मकान को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो उसका हर्जाना जो होता है|
वह बीमा कंपनी देती है आपके घर को किसी भी तरह से नुकसान से coverage से जो insurance policy में शामिल है घर को प्राकृतिक आपदा में हुए जो नुकसान होता है जैसे भूकंप है आप आकाशी, बिजली है, बाढ़ आदि की वजह से जो भी नुकसान होता है|
वह सब insurance कंपनी ही देती है फिर आता है हमारा वाहन बीमा भारत में सड़क पर चलने वाले कितने वाहन का बीमा कराना कानून के हिसाब से बहुत जरूरी है अगर आप अपने वाहन का बीमा कराए बिना उसे रोड पर चलाते हैं|
तो आपका ट्रैफिक पुलिस जुर्माना कर सकती है मोटर या वाहन बीमा पालिसी के हिसाब से वाहन को हर किसी के नुकसान के लिए कंपनी मुआवजा देती है। अगर आपका वाहन चोरी हो गया है तो उससे कोई दुर्घटना हो गई है कुछ भी है तो आपके जो insurance कंपनियां है या आपकी जो insurance policy है वो इसमें बहुत ज्यादा मदद करती है।
type of insurance क्या है?
जो आपका insurance policy है यानी कि वाहन बीमा policy का जो हमें सबसे ज्यादा जो फायदा होता है वह होता है जब कभी व्यक्ति को चोट लग जाती है या किसी व्यक्ति की मौत हो गई है तो उसी समय जो हमारा third part insurance के होता है|
उसके तहत कवर किया जाता है अगर आपके पास कोई भी दुपिया, कार, स्कूटर आदि जो भी है उनका बीमा जरूर कराना चाहिए हमारा हेल्थ insurance आजकल का इलाज जो भी है आपको सबको पता है कि कितनी तेजी से बढ़ रहा है health insurance लेने पर बीमारी होने पर बीमा कंपनी यानी insurance जो कंपनियां करती है|
वो खर्चा कवर करती है insurance policy के तहत insurance कंपनी किसी भी तरह की बीमारी पर इलाज पर होने वाली जो रकम देती है उसे उस बीमार में होने वाले खर्चे की सीमा आपकी insurance policy पर निभर करती है इसके बाद आता है|
हमारा travel बीमा यानी travel insurance यात्रा बीमा किसी भी यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान से बचाती है अगर कोई व्यक्ति किसी काम से या घूमने के लिए विदेश जाता है उसे चोट लग जाती है या सामान गुम हो जाता है|
हमारा बीमा कितने प्रकार का होता है?
तो जो हमारी insurance company है उसे वह उस समय मुआवजा देती है जो travel insurance policy है आपकी यात्रा शुरू होने से लेकर आपकी travelling खत्म होने तक उसे वैद्य माना जाता है यानी कि travel policy के लिए अलग-अलग बीमा कंपनी की अलग-अलग शर्तें होती फिर आता है|
हमारा crop insurance यानी कि फसल बीमा जो हमारा कृषि loan है जो हमारे किसान है वो फसल insurance से खरीदना जरूरी होता है उनको फसल बीमा policy के तहत क्या होता है किसी तरह का नुकसान होने पर जो insurance कंपनी है किसान को मुआवजा देती है|
insurance company फसल बीमा policy के तहत आग लगने बाढ़ की वजह से किसी भी वजह से फसल खराब होने पर उसका जो नुकसान है वह insurance company उसका मुआवजा जरूर देती है जो हमारा crop insurance policy है वो बहुत कड़ी होती है|
उसमें लागत के हिसाब से मुआवजा नहीं मिलने की वजह से कभी-कभी किसान जो होते हैं फसल बीमा के प्रति बहुत उत्साह नहीं रखते हैं business liability insurance कारोबार उत्तरदायित्व बीमा। यह कंपनी कामकाज या किसी उत्पाद से ग्राहक को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए होता है।
इस तरह किसी भी स्थिति में कंपनी पर लगने वाला जो जुर्माना कानूनी कार्यवाही का पूरा जो खर्चा होता है वह liability insurance करने वाली जो insurance कंपनी है वह उठाती है। life insurance इसलिए भी बहुत आवश्यक है कि अगर आपकी अकस्मात मृत्यु हो जाती है|
तो आपका जो परिवार है उसको कुछ वित्तीय सहायता मिल जाती है आपके जो बच्चे हैं वह शिक्षा तथा दूसरी आवश्यकताओं के लिए उनको लाइफ insurance से बहुत benefit मिलता है यह एक मतलब फ्यूचर के लिए बचत योजना है|
अपनाने के लिए ताकि रिटायरमेंट के बाद आपको आय का एक नियमित स्रोत मिले जो हमारी बीमारियां हैं, दुर्घटना की वजह से हैं और अन्य जो हमारी financially problems होती हैं जो हमारी जीवनशैली की जरूरत हैं उनको पूरा करने में आपको लाइफ insurance बहुत ही benefit देगा। अगर आप बहुत concern हैं अपनी फॅमिली को लेकर बहुत stress में रहते हैं|
तो जल्दी से insurance ले लीजिए। क्योंकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हमारे हाथ में नहीं होती हैं। तो दोस्तों आपको इस article में आपको बहुत ज्यादा जानकारी मिली होगी। तो ये article कैसा लगा? आप मुझे जरूर बताइएगा और अगर आपको पसंद आया तो अपनी फैमिली और दोस्तों से शेयर कीजिए.